अजमेर में डेढ लाख रुपए मूल्य का अवैध डोडा-चूरा बरामद, एक अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की अरांई थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अभियान के तहत सघन जांच के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य डेढ़ लाख रुपये आंका गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी रामरत्न जाट (47) निवासी कटूसरा, थाना अरांई, पुलिस को देखकर सफेद एक्टिवा स्कूटर पर भागने लगा तो पुलिस ने उसको रोककर तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से सफेद प्लास्टिक कट्टे में 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा-चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, अवैध डोडा-चूरा एवं स्कूटर को जब्त कर लिया और आरोपी रामरत्न जाट के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

अजमेर में साढे चार लाख की नकदी जब्त

अजमेर की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने शुक्रवार को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय तिराहे से एक संदिग्ध को पकड़ उसके कब्जे से 4.50 लाख की नकदी जब्त की है। अजमेर में लोकसभा चुनावों के चलते आदर्श आचार संहिता की पालना में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन जांच अभियान की कड़ी में तिराहे पर संदिग्ध हालात में खड़े युवक से पूछताछ और तलाशी ली तो उसके पास से संतोषजनक जवाब पुलिस को नहीं मिला। पुलिस ने साढ़े चार लाख रूपए को संदिग्ध मानते हुए जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी सरस्वती स्कूल के पीछे, फ्रेजर रोड, अलवरगेट थाना निवासी प्रवीणकुमार बागड़ी (28) है।