जम्मू कश्मीर राज्यसभा चुनाव : नेशनल कांफ्रेंस ने तीन सीटें जीतीं, भाजपा को एक

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस नीत गठबंधन ने तीन सीटों पर जीत दर्ज कर बड़ी सफलता हासिल की, जबकि भारतीय जनता पार्टी को एक सीट से संतोष करना पड़ा। अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह पहला राज्यसभा चुनाव था।

चुनाव परिणामों के अनुसार एनसी के उम्मीदवार चौधरी मोहम्मद रामजान, सज्जाद किचलू और गुरविंदर सिंह ओबेरॉय को विजेता घोषित किया गया, जबकि भाजपा के सत शर्मा ने एक सीट पर जीत हासिल की। इस प्रकार चार में से तीन सीटों पर विपक्षी गठबंधन ने कब्जा जमाया है।

यह चुनाव जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सदस्यों के मतदान से हुआ। कुल 90 में से 87 विधायकों ने मतदान किया। एनसी, कांग्रेस और वाम दल के गठबंधन ने एकजुटता दिखाते हुए साझा रणनीति के तहत चुनाव लड़ा।

राज्य के मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेस के प्रमुख उमर अब्दुल्ला ने परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जीत जम्मू-कश्मीर की जनता की आवाज है और लोकतंत्र की दोबारा स्थापना की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मेरे साथियों चौधरी मोहम्मद रमजान साहब, सज्जाद किचलू और ओबेरॉय को राज्यसभा चुनाव में जीत पर बहुत-बहुत बधाई। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वे भारत की संसद में जम्मू कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हुए एक नई पारी शुरू कर रहे हैं।

बता दें कि राज्यसभा की कुल चार सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की थीं। इनमें दो सीटों पर अलग-अलग मतदान हुआ, जबकि बाकी दो सीटों अलग मतदान हुआ, जबकि बाकी दो सीटों पर सामान्य अधिसूचना के तहत चुनाव कराए गए। इन चारों सीट पर शुक्रवार को ही चुनाव हुआ था।

अब्दुल्ला ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि साथ ही, मेरा दिल मेरे युवा साथी इमरान नबी डार के लिए भी दुखता है। हमने उन्हें जिताने के लिए अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन आखिरी समय में हमें निराशा हाथ लगी। कड़ी मेहनत से लड़ा गया चुनाव हारना आसान नहीं है, लेकिन मुझे यकीन है कि जल्द ही उनके लिए दूसरे मौके खुलेंगे। डार को चौथी सीट पर हार का सामना करना पड़ा।

इन चुनावों में एनसी के चौधरी मोहम्मद रजमान का मुकाबला भाजपा के अली मोहम्मद मीर से था। एनसी के दूसरे उम्मीदवार सज्जाद अहमद किचलू का सामना भाजपा के राकेश कुमार से और भाजपा सत पाल शर्मा का सामना एनसी के इमरान नबी डार से था। इसमें चौथे उम्मीदवार सरदार गुरविंदर सिंह ओबेराय भी चुने गए है।