जशपुर में शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, आरोपी तेलंगाना से अरेस्ट

0

जशपुर। छत्तीसगढ के जशपुर पुलिस ने एक आरोपी को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। नाबालिग को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय से गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक मामला चौकी करडेगा क्षेत्र के एक गांव का है, जहां पिछले साल छह अक्टूबर को एक शिकायत दर्ज हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी, जो कक्षा 11 में पढ़ती है, पांच अक्टूबर को घर से गायब हो गई थी। पूछताछ में पता चला कि लड़की का मोबाइल के जरिए रामदयाल लोहार (20) नामक युवक से संपर्क था, जिस कारण पहले उसे हॉस्टल से निकाला गया था। संदेह इसी युवक पर जताया गया।

संवेदनशील मामला होने के कारण तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस की टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिरों के जरिए पता लगाया कि आरोपी लड़की को लेकर तेलंगाना के मेडक जिले में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तेलंगाना जाकर लड़की को आरोपी के कब्जे से मुक्त कराया और रामदयाल लोहार को गिरफ्तार कर वापस लाई।

पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने उसे प्यार और शादी का झांसा देकर भगाया था और तेलंगाना ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस आधार पर मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट की धारा-06 जोड़ी गई हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जशपुर पुलिस बच्चों और महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। इस सफल अभियान में चौकी करडेगा व साइबर सेल की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।