‘झुंड’ के अभिनेता प्रियांशु क्षत्रिय की चाकू मारकर हत्या

नागपुर। अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘झुंड’ में अभिनय कर चुके प्रियांशु क्षत्रिय उर्फ बाबू छत्री की नागपुर में उनके सहयोगी ने चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मेकोसाबाग निवासी प्रियांशु और नारा निवासी ध्रुव साहू कल देर रात ओम साईं नगरी-2 स्थित एक निर्माणाधीन मकान में गए थे, जहां उन्होंने कथित तौर पर शराब और गांजा का सेवन किया था। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात पर बहस हो गई, जिसके बाद ध्रुव ने कथित तौर पर प्रियांशु से चाकू छीन लिया और उस पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय निवासियों ने तेज चीख-पुकार सुनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहंची तो प्रियांशु खून से लथपथ पड़ा मिला और उसके शरीर पर प्लास्टिक का तार लिपटा हुआ था। प्रियांशु को मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी ध्रुव को जरीपटका पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित की बहन की शिकायत पर ध्रुव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रियांशु के खिलाफ चोरी और मारपीट सहित 15 से ज़्यादा मामले दर्ज हैं, जबकि ध्रुव पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। हत्या के पीछे के असली मकसद का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।