बीकानेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को बीकानेर जिले में जोधपुर डिस्कॉम के उपखण्ड कार्यालय उपनी में तकनिशियन (द्वितीय) विनोद कुमार को कृषि विद्युत कनेक्शन में नाम परिवर्तन एवं वीसीआर की राशि को कम कर जमा कराने की एवज में एक लाख 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने एसीबी चौकी चूरू को शिकायत की कि उससे उसके पिता के नाम कृषि विद्युत कनेक्शन में नाम परिवर्तन कराने एवं वीसीआर की राशि को कम कर जमा कराने की एवज में तकनिशियन विनोद कुमार रिश्वत की मांग कर रहे है।
गुप्ता ने बताया कि ब्यूरो टीम द्वारा मांग का सत्यापन कराने के बाद ट्रेप का आयोजन कर आरोपी को परिवादी से एक लाख 45 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर रिश्वत राशि बरामद की गई। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।



