किशनगढ़ में नारद जयंती पर पत्रकारों का सम्मान

किशनगढ़। राष्ट्रवादी संगठन मां भारती रक्षा मंच के तत्वावधान में नारद जयंती के अवसर पर एक भव्य पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय शिवाजी नगर में किया गया।

नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़, डॉ. महेश मित्तल, वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश्वर शर्मा,मंच अध्यक्ष विनय सिंह चौहान और संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सोनगरा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश्वर शर्मा ने कहा कि नारद मुनि आदिकाल से संवाद और सूचना के माध्यम रहे हैं, ऐसे में पत्रकारिता को नारद जयंती से जोड़ना हमारी सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण का प्रतीक है। समारोह में क्षेत्र के अनेक पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति राठौड़ ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ हैं और समाज को जागरूक रखने में उनकी भूमिका अमूल्य है। पत्रकारों द्वारा बैठने व मिटिंग करने के लिए प्रेस क्लब आफिस की मांग पर सभापति ने सहमति जताई।

संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सोनगरा ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा की मां भारती रक्षा मंच सदैव राष्ट्रहित व सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए कार्यरत है। सम्मान समारोह में नगर के पत्रकार शिवकुमार शर्मा, विकास छाबड़ा, विमल शर्मा, बिरदीचंद मालाकार, पवन जोशी, श्याम मनोहर पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

समारोह में अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन से पूर्व इंडिया फैडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के विक्रम राव के निधन पर दो मिनट का मौन रखा व श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

मां भारती रक्षा मंच के मिडिया प्रभारी संजय कुमार कोहली के अनुसार सदस्यों में मुख्य रूप से प्रहलाद कुमावत, विनोद झंवर, जितेंद्र सिंह मौलासर, मनोज आर्य, सुनील दाधीच, दीपक गोयल, रामनिवास सामरिया, डॉ प्रवीण गुप्ता, राकेश सोनी, डॉ अनिल पालीवाल, मंच, महिला मंडल में रेणु प्रजापत एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

लोकमंगलकारी पत्रकारिता के पर्याय थे महर्षि नारद