उदयनिधि के बाद परमेश्वर के बिगडे बोल, हिंदू धर्म की उत्पत्ति पर उठाया सवाल

तुमकुर। तमिलनाडु के खेलमंत्री उदयनिधि स्टालिन की ओर से सनातन धर्म विरोधी टिप्पणी के कुछ दिनों बाद, कर्नाटक के गृह मंत्री डा जी परमेश्वर ने हिंदू धर्म की उत्पत्ति पर सवाल उठा कर एक और विवाद उत्पन्न कर दिया है।

डॉ जी परमेश्वर ने कहा कि दुनिया के इतिहास में कई धर्म उभरे हैं। जैन धर्म और बौद्ध धर्म की उत्पत्ति यहीं हुई। हिंदू धर्म की उत्पत्ति कब हुई और इसे किसने बनाया। यह अभी भी एक सवाल है। बौद्ध धर्म की उत्पत्ति हमारे देश में हुई। जैन धर्म की उत्पत्ति हमारे देश में हुई। इस्लाम और ईसाई धर्म विदेश से हमारे देश में आए।

उदयनिधि की विवादास्पद टिप्पणी के बाद, डॉ. परमेश्वर ने कोराटागेरे के मारुति कल्याण मंडपम में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में यह बयान दिया। इससे पहले, उदयनिधि ने कहा था कि भारत से सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की।

इस बयान ने पूरे भारत में उथल-पुथल मचा दी। उदयनिधि की टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने इंडिया ब्लॉक के खिलाफ तीखा हमला बोला और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री व द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन के पुत्र से माफी की मांग की। भाजपा ने यह भी दावा किया कि हाल ही में मुंबई में हुई बैठक में ऐसे एजेंडे पर चर्चा हुई थी।

उदयनिधि इस बात पर अड़े हुए हैं कि वह अपने बयान पर कायम हैं और उन्होंने स्पष्ट किया कि वह हिंदू धर्म के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि सनातन धर्म में जाति प्रथाओं के खिलाफ हैं।