अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से उत्साहित किन्नर ने महोबा में कराया उत्सव

महोबा। उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के एक किन्नर द्वारा अयोध्या मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से उत्साहित होकर तीन दिवसीय उत्सव मनाने और शुक्रवार को नगर भोज आयोजित करने का कार्यक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है।

किन्नर के इस धार्मिक आयोजन मे नगर वासियों ने भी बढ़ .चढ़ कर हिस्सा लिया। महोबा मुख्यालय के राठ रोड क्षेत्र के किन्नर दयावती ने भगवान राम पर अपनी श्रद्धा और आस्था व्यक्त करते हुए यहां तीन दिवसीय पूजन, अनुष्ठान सम्पन्न कराया और बाहरी कलाक़ारों को बुलाकर रामलीला का आकर्षक मंचन कराया। किन्नर ने इन सभी कार्यक्रमों के सम्पन्न होने के उपरान्त शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमे हजारों की संख्या मे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

किन्नर दयावती द्वारा अपनी जमा पूंजी से लाखों रूपए खर्च करके इतना बड़ा आयोजन करने और भगवान के प्रति श्रद्धा को प्रदर्शित करने पर उसकी जमकर सराहना कर रहे है। लोगों ने इसे भक्ति भावना का अप्रतिम आयोजन करार दिया है। उधर, किन्नर दयावती ने कहा कि सब कुछ श्रीराम की प्रेरणा से ही सम्भव हो सका। उसकी ईश्वर पर अगाध आस्था है। उसके कमाये धन का ईश्वर के लिए खर्च होने से उसे बेहद आत्म सन्तुष्टि प्राप्त हुई है।