मिजोरम की नई सरकार 8 दिसंबर को लेगी शपथ

आइजोल। मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) सरकार शुक्रवार को यहां राजभवन में शपथ लेगी। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि मनोनीत मुख्यमंत्री लालडुहोमा ने सूचित किया है कि शपथ ग्रहण समारोह आठ दिसंबर को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। राज्य के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति मुख्यमंत्री और मंत्रियों को पद की शपथ दिलाएंगे।

राज्य की मुख्य सचिव रेनू शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर चर्चा हुई। सभी 27 निर्वाचित जेडपीएम विधायक मंगलवार रात आठ बजे आइजोल में एक बैठक करेंगे, जब वे औपचारिक रूप से लालदुहोमा को जेडपीएम विधायक दल के नेता के रूप में चुनेंगे, जिससे पूर्व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी के लिए राज्य का मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त होगा।

लालडुहोमा अगली सरकार बनाने का औपचारिक दावा पेश करने के लिए बुधवार को आइजोल के राजभवन में राज्यपाल से मिलेंगे। यह स्पष्ट हो जाने के बाद कि लोगों का जनादेश उनके खिलाफ गया, मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने सोमवार को पहले ही राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

वर्ष 1987 में मिजोरम को राज्य का दर्जा मिलने के बाद लालदुहोमा पहले मुख्यमंत्री बनेंगे जो न तो कांग्रेस से हैं और न ही मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) से हैं। इस बीच मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) पार्टी के दस विधायकों ने आज बैठक की और पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री लालचंदमा राल्ते को एमएनएफ विधायक दल का नेता चुना गया।

एमएनएफ 40 सदस्यीय राज्य विधानमंडल के चुनाव में जोरम पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेडपीएम) से हार गई थी, लेकिन राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है।