पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव औपचारिक रूप से लगातार 13वीं बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।
राजद की राष्ट्रीय परिषद की शनिवार को यहां आयोजित बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की जय-जयकार के बीच यादव को औपचारिक रूप से राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। यह संयोग ही है कि पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक पार्टी के स्थापना दिवस के दिन ही हुई।
यादव ने बैठक को संबोधित करते कहा कि उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू कराने में उनकी अहम भूमिका रही। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सभी संवैधानिक संस्थाओं को ध्वस्त करने पर तुली हुई है। भगवा पार्टी का आम आदमी के हितों से कोई लेना-देना नहीं है और वह चुनावी लाभ के लिए समाज को सांप्रदायिक आधार पर बांटने में लगी हुई है।
यादव ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अगले बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। उन्होंने कहा कि राजद को बिहार में सत्ता में लाने के प्रयासों में कोई ढील नहीं होनी चाहिए।