शाहजहांपुर में लव जिहाद : हिन्दू युवती से रेप, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल

3 माह की गर्भवती होने पर पेट पर मारी लात
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में मुस्लिम युवक ने नाम और पहचान छिपाकर हिन्दू युवती से दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसने गुप्त कैमरे से युवती का वीडियो भी बनाया। पुलिस ने आरोपी सहित छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने रविवार को पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के तारीन बहादुरगंज के रहने वाले कासिव ने सोशल मीडिया पर शिवम वर्मा नाम से फर्जी आईडी बनकर पीड़िता से संपर्क बढ़ाया और उससे दोस्ती कर ली।

उसके बाद पीड़िता को शादी का झांसा देकर किराए के कमरे पर ले जाकर दुष्कर्म किया और गुप्त कैमरे से उसका वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल करने लगा। कासिव पीड़िता से जब भी मिलता तो हाथ में कलावा व माथे पर रोली का तिलक लगाकर ही मिलता एवं हिंदू देवी देवताओ की कसमें भी खाता था। वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर पिछले दो वर्षों से जबरन बलात्कार करता रहा।

उन्होंने बताया कि पीड़ित को तीन माह पूर्व पता चला कि शिव वर्मा हिन्दू नहीं बल्कि मुसलमान है उसका असली नाम मो नावेद उर्फ कासिफ पठान है। उसके मोबाइल को पीड़िता ने 11 जुलाई को चेक किया तो पता चला कि यह एक संगठित गिरोह है और मो नावेद व उसका भाई कैफ व इनका एक सरगना अकिल निवासी वर्कजई का रहने वाला है।

ये लोग हिन्दू लडकियों को प्रेमजाल में धोखाधड़ी से फंसाकर उनके साथ बलात्कार कर उनकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते है। अपने परिचित मुस्लिम लडकों के साथ सम्बन्ध बनाने व निकाह करने को मजबूर करते हैं। इसके मोबाइल में कई हिन्दू लड़कियों के अश्लील फोटो व वीडियो मिले है।

पीड़िता ने जब इन लडकियों के साथ गन्दी वीडियो व फोटो के बारे में पूछा तो पीड़िता को बहुत मारा पीटा और कहने लगा कि हिन्दू लडकियों के साथ सम्बन्ध बनाना मुसलमानों में बहुत सबाब का काम है। तुम हमें इससे नहीं रोक सकती। तथा पीड़ित पर भी जबरदस्ती कलमा पढवाकर धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने का जोर डालता है।

पिछले तीन महीने से नावेद व उसका भाई कैफ पीड़िता के साथ उसकी बगैर मर्जी से ब्लैकमेल कर जबरदस्ती बलात्कार करते है। मना करने पर मारते पीटते तथा अश्लील वीडियो वायरल कर कही मुंह दिखाने लायक नहीं रखेंगे यह धमकी देते हैं।

द्विवेदी ने बताया कि जब पीड़िता गर्भवती हो गई थी तो नावेद व उसके भाई कैफ, उसके पिता आलम खां, मां उजमा खां, व बहन समन ने पीड़ित पर गर्भ गिराने का दबाब बनाया। आज से करीब तीन माह पूर्व उक्त सभी लोगों ने पीड़ित के साथ मारपीट की व नावेद ने उसके पेट पर लात मार दी जिससे उसका तीन महीने का गर्भ गिर गया।

पुलिस ने छह लोगों मो नावेद उर्फ कासिब पठान, कैफ, अकिल, आलम खां, उजमा खां तथा समन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में 147, 419, 376-D, 323, 312, 506 67(A), 3, 5 (1) मुकदमा दर्ज कर मो नावेद उर्फ कासिब पठान को गिरफ्तार कर लिया है।