जयपुर। राजस्थान में सत्र 2025-26 में राज्य में संचालित सभी महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पूर्ववत जारी रहेंगे एवं निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।
यह निर्णय शुक्रवार को मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लिया गया।बैठक में उन विद्यालयों का विस्तृत विश्लेषण करने के निर्देश दिए गए, जिनमें अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरण के बाद छात्रों का नामांकन कम हुआ है। विशेष रूप से छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्था किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में राजकीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से आगामी सत्र में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को वृहद स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए गए जिससे इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक नये छात्रों का नामांकन हो और शिक्षा से वंचित सभी बच्चों को विद्यालय में प्रवेश की सुविधा मिले।