गहलोत सरकार जनता के सुख-दुख में भागीदार : महेंद्रजीत सिंह मालवीय

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के प्रभारी एवं राज्य के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उनकी सरकार तथा अधिकारी, जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है तथा उनके सुख-दर्द में भागीदार हैं।

अजमेर जिले की मसूदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नंदवाडा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग महंगाई राहत शिविर में लाभार्थियों को गांरटी कार्ड वितरण के बाद उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गारंटी राहत शिविर में पंजीकरण के बाद मिलने वाली राहत अभूतपूर्व है। ऐसी राहत तो देश के किसी राज्य में नहीं। यहां तक कि पड़ौसी राज्यों गुजरात-मध्यप्रदेश में भी नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्य में मेरी रिश्तेदारी है । मालूम करने पर पता चलता है कि वहां की सरकारों ने जनता को राहत जैसा कोई काम नहीं किया।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद राजस्थान पहला ऐसा राज्य है, जहां एक नहीं, ब्लकि दस योजनाओं में लाभ के लिए जनता को गारंटी दी जा रही है। गांरटी कार्ड दिया जा रहा है। इस गारंटी कार्ड को बैंक की डायरी समझ कर ‘अबेर’ कर रखना। सम्भाल कर रखना, ये खोना नहीं चाहिए। उन्होंने रसोई गैस, बिजली, किसानों को बिजली राहत पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर मसूदा विधायक राकेश पारीक, कलक्टर डा. भारती दीक्षित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में पंजीयन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।