बारां में शादी का झांसा देकर लूटने वाली 4 दुल्हन, दो दलाल अरेस्ट

बारां। राजस्थान में बारां शहर के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने झूंठा विवाह रचाकर शादी के तीन चार दिन बाद ही सोने चांदी के जेवरात, रुपए लेकर फरार होने की वारदातों को अंजाम देने के प्रकरण में चार दुल्हन तथा दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी के निर्देशानुसार थानाधिकारी छुट्टनलाल मीना तथा मानव तस्करी इकाई के प्रभारी लईक अहम के नेतृृत्व में गठित टीम ने एसकेजी फैक्ट्री के पास से लूटेरी दुल्हनों तथा दलाल को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि यह महिलाएं महाराष्ट्र राज्य की निवासी है तथा राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय व्यक्तियों से संपर्क कर कुंवारे एवं विधुर व्यक्तियों को निशाना बनाती हैं। झूठा विवाह रचाकर शादी के तीन चार दिन बाद ही सोने चांदी के जेवरात, रुपए फरार हो जाती हैं।

इन महिलाओं और दलालों के पास गहरी नींद का चूर्ण पाउडर मिला है, जिसको दूध या पानी में मिलाकर पूरे परिवार को पिला देती है, जिससे पूरा परिवार गहरी नींद में सोता रहता। यह महिलाएं अपने एंजेंटो सहित वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाती है। उक्त महिलाओ और दलालों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वैशाली पाल्विक जाति हिन्दू महार (47) निवासी जेल रोड सैलानी स्टॉप, थाना नासिक रोड (महाराष्ट्र), हीरा सन्दीप पगारे उर्फ प्रतिभा जाति हिन्दू महार (35) निवासी पंचवटी एकलारे थाना नासिक रोड (महाराष्ट्र), अनुसूईया पंवार जाति आदिवासी (32) साल निवासी नासिक हिंगनवेडा थाना नासिक रोड (महाराष्ट्र) एवं वंदना यादव अहीर (24) निवासी हनुमान नगर टेकरी उल्हासनगर थाना उल्हासनगर जिला ठाणे शहर (महाराष्ट्र) के रूप में हुई है। दलाल के रूप में गिर्राज दास जाति वैष्णव (60) निवासी तुलसां थाना सदर, गोबरीलाल माली (60) निवासी टारडीखेडा थाना अन्ता, बारां को गिरफ्तार किया है।

लूट प्रकरण में फरार इनामी अभियुक्त अरेस्ट

बारां जिले के सीसवाली थाना अंतर्गत लूट के मामले में फरार पांच हजार रूपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चैधरी ने बताया कि थाना सीसवाली पर गत 17 मार्च को लूट का प्रकरण दर्ज हुआ था। इस मामले में अभियुक्त चन्द्रप्रकाश मीणा निवासी दुधली, जितेन्द्र मीणा निवासी नलावता, दिलखुश मीणा निवासी नलावता को पूर्व मे गिरफतार कर न्यायालय मे पेश किया जा चुका है।

प्रकरण में मुख्य अभियुक्त विनोद निवासी दुधली जिला कोटा ग्रामीण जो वक्त घटना से फरार चल रहा था जिसकी गिरफतारी हेतु 5000 रूपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध स्थानो पर दबिश दी जाकर अभियुक्त को गिरफतार है।

चित्तौड़गढ़ : नशे में धुत पिता ने गर्दन मरोड़कर की मासूम पुत्री हत्या

बूंदी : शादी में नाचने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या