खैरथल तिजारा। राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी फूल बाग थाना क्षेत्र में सोमवार को नीलम चौक पर तेज गति से आ रही एक निजी बस की चपेट में आने से पैदल जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के सीतामढ़ी जिले के मानपुर गांव निवासी गोविंद झा भिवाड़ी की दरगाह ऑटोमोबाइल कंपनी में कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। शाम को ड्यूटी के बाद वह पैदल अपने किराये के मकान की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान नीलम चौक पर तेज रफ्तार निजी बस ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिए भिवाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अलवर भेज दिया गया। अलवर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के आने के बाद आज सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया।



