टूंडला में तीन तलाक की धमकी देकर विवाहिता को घर से निकाला

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के टूंडला में शादी के बाद अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पति समेत ससुरालियों ने तीन तलाक की धमकी देकर विवाहिता को घर से निकाल दिया। विवाहिता ने पति पर आप्रकृतिक संभोग करने एवं जेठ पर जबरन दुराचार के प्रयास का आरोप लगाते हुए सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया।

टूंडला थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू शिव नगर निवासी रेहाना परवीन पुत्री गयासुद्दीन अली का विवाह साल साल पूर्व न्यू आदर्श नगर 100 फुटा रोड कालिंद्री बिहार आर बी डिग्री कॉलेज के पास आगरा निवासी फारुख खान पुत्र राज मोहम्मद उर्फ मुल्लाजी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। शादी के दौरान वधू पक्ष ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज भी दिया था।

शादी के कुछ समय तक वैवाहिक जीवन शांतिपूर्ण ढंग से व्यतीत होता रहा। इस बीच विवाहिता को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। जिसके बाद से ही ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग के रूप में विवाहिता पर दस लाख रुपए एवं स्कॉर्पियो कार लाने का दवाब बनाने लगे। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने उसका उत्पीड़न करना शुरु कर दिया।

पीड़िता के अनुसार उसका पति पढ़ाई के बहाने अक्सर कहीं बाहर रहता है। उसने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ आप्रकृतिक रूप से संभोग भी किया। विवाहिता का आरोप है जेठ कि नीयत उस पर खराब थी। उसने गत 24 फरवरी को कपड़े बदलने के दौरान उसे दबोच लिया और गलत हरकतें करने लगा। जब पीड़िता ने इसका विरोध करते हुए पूरी घटना अपने पति को बताई तो उसने उसे ही दोषी ठहराते हुए तीन तलाक देकर बाहर निकालने की धमकी दी।

पीडि़ता ने बताया कि कुछ दिनों बाद ही सास नूरजहां, ससुर राजमोहम्मद, पति फारुख, जेठ हबीब खां एवं देवर अब्दुल रज्जाक ने उसे और उसके बच्चे को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने सोमवार को इस मामले में ससुरालीजनों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।