महोबा में मिशनरी स्कूल का छात्र हिन्दू विरोधी पाेस्ट वायरल करने के आरोप में अरेस्ट

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र में स्थित एक मिशनरी स्कूल में सोमवार को हिंदू विरोधी गतिविधियां संचालित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस ने स्कूल के एक छात्र को सोशल मीडिया में हिन्दू विरोधी एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। स्कूल प्रबंधन पर छात्रों को मिशनरी साहित्य पढ़ने का दबाव दिए जाने का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि कुलपहाड़ में ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित स्कूल में छात्रों को हिंदू धर्म के विरुद्ध बातें सिखाने, उन्हें बाइबिल पढ़ने के लिए बाध्य करने और तिलक लगाकर आने वाले छात्रों को स्कूल में प्रवेश नहीं दिए जाने की शिकायते काफी समय से प्राप्त हो रही थी।

यह मामला आज उस समय और गंभीर हो गया जब स्कूल के एक छात्र ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की। पोस्ट मे हिन्दुओ के धार्मिक प्रतीकों और मान्यताओं का मजाक उड़ाया गया। पोस्ट प्रसारित होते ही पूरे क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया।

घटना के विरोध में हिंदू संगठनों के सैकड़ो की संख्या में लोगो ने स्कूल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रशासन पर धर्मांतरण का आरोप लगाया ओर उसके खिलाफ जमकर नरेबाजी करते हुए हंगामा किया।

इस प्रदर्शन से माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस उप अधीक्षक रविकान्त गौड़ ने बताया कि अत्याधिक संवेदनशील उक्त प्रकरण को लेकर तत्काल सक्रिय हुए पुलिस ओर प्रशासन ने तब मोर्चा सम्हाला ओर तात्कालिक कार्यवाही करते हुये सोशल मीडिया में पोस्ट डाल कर माहौल बिगाड़ने के आरोपी 22 वर्षीय छात्र हेमंत जान को गिरफ्तार करके जेल पहुंचाया।

अधिकारियों ने मामले की जांच ओर कार्यवाही का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया है. किसी भी प्रकार की धार्मिक असहिष्णुता या भड़काऊ गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धर्मनांतरण का मामला सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।