धौलपुर में सदर थाने के एएसआई का अपहरण कर मोबाइल एवं नकदी लूटी

एएसआई का अपहरण कर मोबाइल एवं नकदी लूटी, मुरैना में छोडा।

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में बदमाशों द्वारा सदर थाने में तैनात पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक का अपहरण कर उससे मोबाइल फोन एवं नकदी लूट लिये जाने का मामला सामने आया है।

बदमाशों ने अपह्रत थानेदार की कार में भी तोड़फोड़ की। मारपीट एवं लूटपाट के बाद बदमाशो ने थानेदार को आज अलसुबह मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बाबा देवपुरी के मंदिर के पास छोड़ दिया और फरार हो गए। बदमाशों की इस वारदात के शिकार सहायक उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह मध्यप्रदेश से बस पकड़कर अलसुबह धौलपुर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी दी।

वारदात की जानकारी के बाद सीओ सिटी सुरेश सांखला और साइबर सैल के हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार मीणा मध्य प्रदेश पहुंचे। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश अपनी स्कॉर्पियो को मुरैना जिले में छोड़कर फरार हो गए। थानेदार के अपहरण में काम मे ली गई स्कॉर्पियो को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

इसी दौरान झगड़े की सूचना पर जैसे ही वे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर नारायण ढाबे के पास पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद स्कॉर्पियो सवार नकाबपोश बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें अपनी स्कॉर्पियो में डालकर एमपी की ओर भाग गए। अपहरण करने से पहले नकाबपोश बदमाशों ने एएसआई की कार में तोड़फोड़ कर उसे वाटर वर्क्स चौराहे पर खड़ा कर दिया जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।