महिला से जूते बंधवाने वाले सिंगरौली के विवादित एसडीएम का तबादला

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने आज सिंगरौली जिले के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर असवन राम चिरावन को तत्काल जिले से हटा दिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चिरावन को सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी पदस्थ किया गया है। चिरावन का एक महिला से जूते के लेस बंधवाते हुए फोटो वायरल हाेने के बाद आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए थे।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से की गई सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।

सिंगरौली के चितरंगी तहसील अंतर्गत पदस्थ एसडीएम असवान राम चिरावन की एक महिला कर्मचारी से खुद के पैर में जूता पहनवाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल हुई थी। ये घटना 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान चितरंगी में उस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला कर्मचारी विभागीय लिपिक है।

राज्य में मुख्यमंत्री डॉ यादव अधिकारियों से जुड़े ऐसे मामलों को लेकर लगातार सख्त बने हुए हैं। इसकी शुरुआत शाजापुर कलेक्टर के एक ट्रक चालक से अभद्र भाषा में बात करने से हुई थी। कलेक्टर का वीडियो सामने आने के फौरन बाद डॉ यादव ने उन्हें हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से मुख्यमंत्री अधिकारियों की बेअदबी और अभद्रता के कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को हटाने के निर्देश दे चुके हैं।