नसीराबाद : राजोसी रोड पर रेलवे अंडरपास में पम्प लगाने की मांग

नसीराबाद। नगरपालिका स्थित राजोसी रोड पर रेलवे अंडर पास में गत दस दिन पानी भरा हुआ होने से राजकीय आईटीआई में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी नहीं आ पा रहे हैं। आईटीआई में नए प्रवेश प्रारम्भ हैं लेकिन नए विद्यार्थियों को भी आने बहुत परेशानी हो रही है।

कई छात्रों के मोबाईल फोन संस्थान आते समय पानी मे गिर गए। छात्र छात्राओं सहित स्टाफ के वाहन भी पानी के कारण खराब हो जाते हैं। राजकीय आईटीआई के अधीक्षक राजेश बनसीवाल ने बताया है कि इस मार्ग के अलावा संस्थान में आने का और कोई रास्ता नहीं है।

संस्थान के विद्यार्थियों सहित स्टाफ ने कलेक्टर, नसीराबाद एसडीएम, राजोसी सरपंच, नान्दला सरपंच, नगर पालिका के चेयरमैन, नगरपालिका के सीओ, नसीराबाद के पूर्व विधायक एवं पीसीसी सचिव महेन्द्र सिंह गुर्जर, विधायक को कई बार लिखित शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

संस्थान के स्टाफ व विद्यार्थियों ने उक्त अंडरपास मार्ग पर पम्प लगाने की मांग की है ताकि पानी भरने पर उसकी निकासी करवाई जा सके और संस्थान में आने वाले विद्यार्थियों और स्टाफ को परेशानी ना हो। इस समस्या का समाधान शीघ्र ना होने की सूरत में आंदोलन तथा ब्यावर नसीराबाद मार्ग को जाम करने की चेतावनी भी दी है।