विकास अधिकारी से दुर्व्यवहार के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

नसीराबाद। ग्रामीण पंचायती राज सरपंच संघ अजमेर के पदाधिकारियों ने सरपंच संघ के शक्ति सिंह रावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विकास अधिकारी के साथ जनप्रतिनिधियों एवं उनके साथियों द्वारा रीट कार्यालय में गांधी दर्शन अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यक्रम के दौरान दुर्व्यवहार किए जाने की घटना के संदर्भ में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

ज्ञापन के जरिए उन्होंने बताया कि पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण के विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान के साथ नसीम अख्तर उनके पति पुत्र और अन्य साथियों द्वारा सार्वजनिक रूप से गांधी दर्शन अहिंसा प्रकोष्ठ प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दुर्व्यवहार कर गाली गलौज की गई।

इस घटना से सरपंच संघ के मान सम्मान को ठेस पहुंची है जिसकी सभी सरपंच घोर निंदा करते हैं और दोषियों के खिलाफ तीन दिवस में कार्यवाही की मांग करते हैं। सरपंच संघ ने ज्ञापन के जरिए चेतावनी भी दी है कि यदि तीन दिवस में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण के समस्त सरपंच संघ महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांव के संग अभियान का बहिष्कार करेंगे।