बाघसुरी गांव में स्कूल के विज्ञान संकाय भवन का लोकार्पण टला

बाघसूरी। शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत ग्राम बाघसूरी के स्कूल खेल मैदान पर गत दो वर्ष पूर्व 92 लाख रुपए की लागत से बनवाएं गए जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान की आधुनिक लैब सहित 5 कक्षा कक्षों से सुसज्जित विज्ञान संकाय के भवन का अगली सरकार चुने जाने पर लोकार्पण हो सकेगा।

इसे लेकर शनिवार को बाघसुरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच रेशमी देवी काठात, पंस सदस्य भूली गुर्जर, पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह गुर्जर, भामाशाह गुमान मल पोखरणा, सकराम गुर्जर, जीवराज खटीक, शाला एसडीएमसी सदस्यों व ग्रामीणों की सर्वसम्मति तथा आपसी सहमति से आगामी विधानसभा चुनाव में बनने वाली सरकार द्वारा विज्ञान संकाय के भवन का लोकार्पण कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। ताकि आने वाली सरकार से ओर से नवीन विकास कार्य करवाया जा सके।

इस मौके पर पीईईओ सुभाषचंद्र मीणा, सरपंच प्रतिनिधि मस्तान काठात, पंस सदस्य प्रतिनिधि गोरधनलाल गुर्जर, जगमाल सिंह भाटी, शंभु पाराशर, सोहन लाल खारोल, कल्याण मल पांडर, सूरजकरण जाट, सुरेश चंद चौधरी, बंटी अग्रवाल, फखरूद्दीन, कैलाश चंद वैष्णव, श्रीराम मंलिडा, गोपाल सिंह राठोड, देवदत्त, जय प्रकाश सेन आदि मौजूद थे।

बनेवड़ा गांव में भगवान देवनारायण के मेले में झंडे चढाने की होड़

धोलादांता और न्यारा के चामुण्डा माता मेले में उमडे़ श्रद्धालु, निकाली बिंदोलियां