धोलादांता और न्यारा के चामुण्डा माता मेले में उमडे़ श्रद्धालु, निकाली बिंदोलियां

बाघसूरी। नसीराबाद के समीपवर्ती न्यारा के गांव धोलादांता न्यारा स्थित चामुण्डा माता का मेला शनिवार को पारंपरिक रूप से बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

चामुण्डा माता मंदिर पर सुबह से देर रात तक ग्राम धोलादांता, न्यारा सहित आसपास के गांवों से श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते झंडों की बिंदोली के साथ मंदिर पंहुचे। देखते ही देखते मंदिर पर झंडे चढाने की होड़ मच गई।

मेला संयोजक मुन्ना लाल शर्मा व नरसिंह रावत ने बताया कि चामुण्डा माता मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने चामुण्डा माता के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। मेले के मुख्य अतिथि विधायक रामस्वरूप लांबा, पुष्कर कपालेश्वर मंदिर मंहत सेवानंद गिरी, पींसागन सरपंच संघ अध्यक्ष शक्ति सिंह रावत, पंस सदस्य किशन गुर्जर, न्यारा सरपंच मुकेश कुमार गुर्जर, विश्व देव कुमावत, गोरधनलाल गुर्जर, सांवरलाल गुर्जर, शक्ति सिंह गौड़ आदि ने मंदिर पर ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि विधायक लांबा ने कहा कि मेले हमारी भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं। मेले में आए श्रद्धालुओं सहित जनप्रतिनिधियों ने चामुण्डा माता के दर्शन कर नारियल, खीर, चूरमा, बाटी आदि का भोग लगाया। मेले में ढोल ढमाकों के साथ दर्जनों गांवों से आए श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर खुशहाली की कामना की। महिलाओं ने लगे झूले, चक्करियां, व्यंजन व खाद्य पदार्थों का आनंद लिया। मणिहारी सामान व घरेलू सामान की जमकर खरीदारी की।

मेले का मुख्य आकर्षण कबड्डी प्रतियोगिता रही जिसमें जिले की कई दिग्गज टीमों ने हिस्सा लिया। मेले में चंद्र वीर सिंह, नरसिंह रावत, भानू सिंह, कालू सिंह, अर्जुन सिंह, नरेंद्र सिंह रावत, मनदीप सिंह बुमराह आदि ने व्यवस्था संभाली। मेला कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।

इससे पहले मेले की पू्र्व संध्या पर शुक्रवार रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन गायकों ने चामुण्डा माता की भक्ति भावना के ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर झूमने पर मजबूर कर दिया।