एनडीटीवी ने राजस्थान में भी अपना रीजनल चैनल किया लॉन्च

जयपुर। देश का अग्रणी ब्रॉडकास्ट नेटवर्क एनडीटीवी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब मंगलवार को रीजनल चैनल एनडीटीवी राजस्थान भी शुरू कर दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की और एनडीटीवी को अपना रीजनल चैनल शुरु करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है एनडीटीवी सच्चाई को दिखाने का प्रयास करेगा।

कार्यक्रम में उनसे किए सवाल पर गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की एक से बढ़कर एक लोककल्याणकारी योजनाओं की देश भर में चर्चा और प्रशंसा हो रही है। प्रदेश में सुशासन की वजह से इस बार अब तक कोई सत्ता विरोधी लहर भी नहीं बन पाई हैं और जनता ने मन बना लिया है और वह उसके मूड के अनुसार कह सकते है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी।

एनडीटीवी के कार्यकारी निदेशक और एडिटर इन चीफ़ संजय पुगलिया ने भरोसे की पत्रकारिता के प्रति एनडीटीवी नेटवर्क की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि राजस्थान में रीजनल चैनल लॉन्च करने का हमारा निर्णय प्रदेश की जनता को स्थानीय और उनके लिए प्रासंगिक ख़बरें पेश करने की चाह से प्रेरित है। हमारे रिपोर्टर, स्ट्रिंगर यह सुनिश्चित करेंगे कि राजस्थान का हरेक गांव, शहर राजधानी से अलग-थलग न महसूस करें।

एनडीटीवी के ही कार्यकारी निदेशक सेंथिल चेंगलवरायण का कहना है कि एनडीटीवी राजस्थान ऐसे समय में लॉन्च होने जा रहा है, जब ख़बरे सिर्फ़ राजनीति तक सिमट कर रह गई हैं। हमारे चैनल के ज़रिए हम यह सुनिश्चित करना हैं कि राजस्थान के हरेक नागरिक की आवाज़ मायने रखती है।

प्रदेश में एनडीटीवी राजस्थान प्रदेशवासियों के समक्ष महज राजनीति तक सीमित न रहने के वादे के साथ समूह की 35 वर्षों की पत्रकारिता के बेमिसाल अनुभव पर आधारित खबरें लेकर हर पल हाज़िर रहेगा। एनडीटीवी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ लॉन्च के महज दो हफ्तों में एनडीटीवी राजस्थान की लॉन्चिंग आगामी महीनों में एनडीटीवी नेटवर्क के कई और रीजनल चैनलों की शृंखला का एक अहम हिस्सा है।