Home Bihar बिहार : फल्गु नदी में नाव पलटने से 10 की मौत, कई लापता

बिहार : फल्गु नदी में नाव पलटने से 10 की मौत, कई लापता

0
बिहार : फल्गु नदी में नाव पलटने से 10 की मौत, कई लापता
10 drown in gaya boat mishap as dussehra trip turns into tragedy
10 drown in gaya boat mishap as dussehra trip turns into tragedy

गया। गया जिले में के खिजरसराय प्रखण्ड के पनरिया के फल्गू नदी में नाव पलटने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं।

जानकारी के मुताबिक अबतक चार बच्चे, दो महिलाओं समेत 8 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। यह घटना मंगलवार की दोपहर में हुई जब नाव पर सवार होकर विजयादशमी का मेला देखने लोग जफरा से खिजरसराय जा रहे थे।

खिजरसराय के पचमहला गांव के पास नांव अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जाता है कि नाव पर 50-60 लोग सवार थे और अभी भी 5-7 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

नाव के किनारे पहुंचने के बाद लोगों के उतरने के दौरान यह हादसा हुआ। कई लोग तैरकर बाहर आ गए, लेकिन कई लोगों के अब भी बहने की आशंका जताई जा रही है।

लापता लोगों को खोजने के लिए पटना से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। शवों की तलाश की जा रही है।

इस घटना में बेलागंज के एक ही परिवार के 6 लोगों की जान गई है। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और इस घटना पर दुःख प्रकट किया है।

10 की मौत, अभी तक 8 शव हुए बरामद

अभी तक शव बरामद हुए 1. प्रियंका (14वर्ष) 2. रोहित कुमार (12) दोनों के पिता बिंदी यादव, जाफरा टोला सुकरण बिगहा, हैं। इनको रहने के लिए कोई जमीन तक नहीं है।
3. विद्या भारती ( 15) 4. अंजलि उर्फ काजल (10) दोनों के पिता परमानन्द यादव
5. रूना कुमारी (15) पिता शिवकुमार यादव
6. सुलेखा उर्फ चुन्नी कुमारी (15) पिता सुरेंद्र यादव
7. पूजा कुमारी ( 15) पिता सिकंदर यादव ,सभी जाफरा टोला, भतन बिगहा के रहने वाले हैं।
8.सबिता कुमारी (14) पिता सुरेंद्र यादव भतन बिगहा के ही रहने वाले हैं। आठ शव बरामद हो गए हैं।