Home Rajasthan Ajmer अजमेर में 119 ग्राम सेवकों की नियुक्ति, पंचायत समिति आवंटित

अजमेर में 119 ग्राम सेवकों की नियुक्ति, पंचायत समिति आवंटित

0
अजमेर में 119 ग्राम सेवकों की नियुक्ति, पंचायत समिति आवंटित
ajmer zila pramukh vandana nogia
ajmer zila pramukh vandana nogia

अजमेर। ग्राम सेवक सीधी भर्ती 2016 के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों को जिला परिषद अजमेर द्वारा पंचायत समिति आंवटित करते हुए नियुक्तियां जारी कर दी गई हैं। जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में जिले में चयनित होकर आए 119 ग्राम सेवकों की नियुक्ति मोहर लगा दी गई।

जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग ने बताया कि जिला स्थापना समिति की बैठक में राज्य सरकार से चयनित होकर आए 119 ग्राम सेवकों की पंचायत समिति आवंटित पदस्थापन प्रक्रिया पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

अजमेर जिले की पंचायत समितियों में ग्राम सेवकों के 137 रिक्त पदों पर चयनित होकर 119 अभ्यथियों में से पंचायत समिति अंराई में 13, पंचायत समिति भिनाय 09, पंचायत समिति मसूदा में 08, पंचायत समिति किशनगढ में 16, पंचायत समिति जवाजा में 13, पंचायत समिति पीसागंन में 19, पंचायत समिति केकड़ी में 15, पंचायत समिति श्रीनगर में 13 एवं पंचायत समिति सरवाड़ में 13 को नियुक्ति प्रदान की गई है।

चयनित ग्राम सेवकों को जिला स्थापना समिति की अभिषंषा के बाद जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग ने जिले के सभी विकास अधिकारीयों को 24 नवम्बर तक पदस्थापन आदेश करने के लिए निर्देर्शित कर दिया गया है।

जिला स्थापना समिति की बैठक में कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों के द्वारा जून.2013 तक अपनी कम्प्यूटर प्रशैक्षणिक योग्यता अर्जित करने वाले चार अभ्यर्थियों को कनिष्ठ लिपिक के पद पर चयन करने, तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2016 की अभ्यर्थी किरण गोलाडा के द्वारा दस्तावेज सत्यापन के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग संबधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर नियुक्ति जारी करने का निर्णय लिया गया है।

जिला स्थापना समिति बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग, एसीओ भगवतसिंह राठौड़, जिला कलक्टर प्रतिनिधि एवं उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग अनुपमा टेलर, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक हरिमोहन शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी योगेश सिंघल, संस्थापन शाखा प्रभारी राजेश आचार्य एवं प्रवीण कुमार माहेश्वरी उपस्थित थे।

जिला परिषद की साधारण सभा बुधवार को 11 बजे

जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में बुधवार 11 बजे जिला परिषद सभागार में साधारण सभा का आयोजन किया किया जाएगा। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग ने बताया कि जिला परिषद सभागार में आयोजित होने वाली साधारण सभा में जिले के विधायक, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, विकास अधिकारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेगेें।