Home Tour & Travel मध्यप्रदेश का अमरकंटक है प्राचीन मंदिरों और नदियों का शहर

मध्यप्रदेश का अमरकंटक है प्राचीन मंदिरों और नदियों का शहर

0
मध्यप्रदेश का अमरकंटक है  प्राचीन मंदिरों और नदियों का शहर
Amarkantak of Madhya Pradesh is the city of ancient temples and rivers

Amarkantak of Madhya Pradesh is the city of ancient temples and rivers

अगर आप ऐसी जगह घूमने का मन बना रहे हैं, जहां पर आप प्रकृति के साथ प्राचीन मंदिरों के भी दर्शन कर सके तो आप एक बार अमरकंटक घूमने जरुर जाएं। यह शहर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित है।

श्री ज्वालेश्वर महादेव

अमरकंटक में ही भगवान शिव का मंदिर श्री ज्वालेश्वर महादेव बसा हुआ है। यहीं से जोहिला नदी का जन्म हुआ है। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव ने यहां शिवलिंग की स्थापना की थी।

कलचुरी काल 

अमरकंटक में कलचुरी काल मंदिर का निर्माण कालचुरी कर्णदेव ने करवाया था। इस मंदिर को देखने बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से आते हैं।

नर्मदाकुंड 

अमरकंटक में नर्मदाकुंड बहुत ही सुंदर और मनोरम जगह है, ऐसा माना जाता है कि शिव और नर्मदा यहा निवास करते थे।

सोनमुदा

सोन नदी का जन्म जहां हुआ है,वहां के जल में हल्की-फुल्की कुलबुलाहट पर्यटकों को बहुत भाती है। सुनहरी रेत के कारण ही इसे सोनमुदा कहते हैं.

HOT NEWS UPDATE : दुनिया के सबसे रहीस एक्टर्स || आइये देखिये किस एक्टर के पास है कितना पैसा

कपिलधारा झरना

अमरकंटक का कपिलधारा झरना बहुत सुंदर है। घने जंगलों, पर्वतों के बीच से यह झरना करीब 100 फीट की उंचाई से गिरता है।

HOT NEWS UPDATE : यह पर्वत अंदर से है खोखला जानने के लिए देखिये ये वीडियो

दूधधारा झरना

माई की बगिया देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है। यहां पर बहनेवाला दूधधारा झरना काफी मशहूर है। यहां पर गर्म जल वाला धुनी-धुनी झरना भी बहता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE