Home Entertainment बचपन से संगीत हमारी जिंदगी का अटूट हिस्सा : बच्चन

बचपन से संगीत हमारी जिंदगी का अटूट हिस्सा : बच्चन

0
बचपन से संगीत हमारी जिंदगी का अटूट हिस्सा : बच्चन
amitabh Bachchan says music:Is integral part of your life since childhood
amitabh Bachchan says music:Is integral part of your life since childhood

मुंबई। हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन संगीत के प्रति अपने प्रेम को लेकर बहुत मुखर रहे हैं और वह इसका श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं जिन्होंने उनको संगीत से रूबरू कराया था।

बच्चन का कहना है कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन और माता तेजी बच्चन को भी संगीत से इसी तरह का लगाव था तथा उन्हें अपने पिता से संगीत प्रेम विरासत में मिला है।

उन्होंने अपने ब्लॉग में कहा कि संगीत पढ़ाई के दिनों से हमारे जीवन का अटूट हिस्सा रहा है। इन दिनों टीवी शो ‘आज की रात है जिंदगी’ की शूटिंग में व्यस्त बच्चन कहते हैं कि संगीत के साथ उनका लगाव भीतर से है।

उन्होंने कहा कि जो भी संगीत मैंने तैयार किया उसको लेकर कोई प्रशिक्षण या कोई पेशवर खर्च नहीं रहा। यह अपने आप आया है। बच्चन ने कहा कि मैंने यह विश्वास करना आरंभ किया कि संगीत में मेरी रुचि पिता के माध्यम से आई और वह अटूट हिस्सा बन गई। मेरे भीतर इसकी मौजूदगी का कोई दूसरा कारण नहीं है।