Home Delhi आसाराम बापू की जमानत पर सुनवाई सोमवार तक टली

आसाराम बापू की जमानत पर सुनवाई सोमवार तक टली

0
आसाराम बापू की जमानत पर सुनवाई सोमवार तक टली
Asaram Bapu bail plea : Supreme Court adjourns hearing till Monday
Asaram Bapu bail plea : Supreme Court adjourns hearing till Monday

नई दिल्ली। आसाराम की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सोमवार तक टल गई है।

सुनवाई के दौरान राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि आसाराम ने जमानत के लिए जेल अधीक्षक का फर्ज़ी पत्र लगाया है। उस पत्र के मुताबिक आसाराम की हालत इतनी ख़राब है कि वो बिस्तर पर ही नित्य क्रिया से निवृत्त होते हैं।

आसाराम के वक़ील ने कहा कि वो हलफ़नामा दाखिल कर कह चुके हैं कि वो दस्तावेज़ उसे आसाराम के शिष्य ने दिया था। उसे अदालत न माने।

आपको बता दें कि आसाराम को जोधपुर पुलिस ने 31 अगस्त, 2013 को गिरफ्तार किया था और तभी से वह जेल में है।

एक किशोरी ने आसाराम पर आरोप लगाया था कि उन्होंने जोधपुर के निकट स्थित मनाई गांव में बने आश्रम में उसका यौन उत्पीड़न किया था।