Home Rajasthan Ajmer एचकेएच पब्लिक स्कूल में ’विचित्र वेषभूषा प्रतियोगिता’

एचकेएच पब्लिक स्कूल में ’विचित्र वेषभूषा प्रतियोगिता’

0
एचकेएच पब्लिक स्कूल में ’विचित्र वेषभूषा प्रतियोगिता’

अजमेर। एकेएच प​ब्लिक स्कूल में बुधवार को आयोजित विचित्र वेषभूषा प्रतियोगिता में नन्हे बच्चों में मनमोहक रूप और स्वांग रचकर सभी का मन मोह लिया। यह प्रतियोगिता कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के लिए आयोजित की गई तथा प्रत्येक कक्षा का अलग वर्ग बनाया गया।

बच्चों ने प्रतियोगिता में बड़े उत्साह से भाग लेते हुए विभिन्न किरदार निभाए, जिसमें नरेन्द्र मोदी, 1000 तथा 500 के नोट, इंदिरा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, गांधी जी, सुभाषचन्द्र बोस, भगतसिंह, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, अध्यापिका, जागरूक मतदाता, जैली फिश, राजस्थानी महिला शामिल थी।

इसी क्रम में कुछ बच्चों ने सेव गर्ल चाइल्ड, सेव अर्थ, ब्लड डोनेशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पेड़ बचाओ, स्वच्छ भारत स्वच्छ पर्यावरण, सेव वाटर आदि संदेश विभिन्न वेषभूषाओं के द्वारा दिए। रंग-बिरंगी पोषाकों और संवादों ने दर्शकों को मोहित कर दिया।

इससे पहले प्रतियोगिता का प्रारम्भ विद्यालय अध्यक्ष मोतीलाल ठाकुर व प्राचार्य हरिकिशन सोनी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

विद्यालय प्रशासक अजय कुमार ठाकुर और किरण ठाकुर ने बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। सांस्कृतिक सचिव ज्योति गोयल ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा समय-समय पर बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने का कार्य किया जाएगा, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

शाला प्रधानाध्यापिका रीना करना ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शालिनी शर्मा एवं भावना लालवानी ने किया।

ये रहे विजेता

क्र.सं. कक्षा प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान
1. नर्सरी : अनय गोयल, देवांश थूरानी, आरव सोनी
2. एल.के.जी. : मनस्वी माथुर, लक्ष्य आलवानी, विद्यांषी भट्ट
3. एच.के.जी. : सबरजीत सिंह, पायल रजवानी, तपस्विनी
4. प्रथम : परी चौघरी, आनविक्षिकी, भव्य पारीक
5. द्वितीय : एकता वैष्णव, अरमान जैसवाल, सुजस छीपा
6. तृतीय : आयुष दोसाया, महेरू सदाफ, नीतू रायका
7. चतुर्थ : पलक माथुर/विजय सिंह, निकिता बुरानी, हर्ष अग्रवाल
8. पंचम : कृति कंसल, दीपाली वैष्णव, तनवी