Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
PM मोदी के नाम पर चंदा उगाहने वाले CBI में नामजद - Sabguru News
Home Delhi PM मोदी के नाम पर चंदा उगाहने वाले CBI में नामजद

PM मोदी के नाम पर चंदा उगाहने वाले CBI में नामजद

0
PM मोदी के नाम पर चंदा उगाहने वाले CBI में नामजद
CBI books man for 'fraudulently' seeking donation in the name of Narendra Modi Vichar Manch
CBI books man for ‘fraudulently’ seeking donation in the name of Narendra Modi Vichar Manch

नई दिल्ली। सीबीआई ने हरियाणा के एक निवासी और अन्य के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का दुरुपयोग कर चंदा उगाहने का एक मामला दर्ज किया है।

सीबीआई ने फरीदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी विचार मंच के अध्यक्ष जेपी सिंह और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के आरोपों में गुरुवार को मामला दर्ज किया है।

प्राथमिकी में कहा गया है कि जेपी सिंह और उसके साथियों ने मोदी के नाम का इस्तेमाल कर 2015 से 2017 के बीच गलत तरीके से चंदा मांगकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।

आरोपी एक वेबसाइट चलाते थे, जिसका पता डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनएमवीएमइंडिया डॉट ऑर्ग था, जिसपर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी हुई थी।