Home Breaking चंडीगढ एक्सप्रेस के ब्रेकशू में लगी आग, बड़ा रेल हादसा होने से बचा

चंडीगढ एक्सप्रेस के ब्रेकशू में लगी आग, बड़ा रेल हादसा होने से बचा

0
चंडीगढ एक्सप्रेस के ब्रेकशू में लगी आग, बड़ा रेल हादसा होने से बचा
Chandigarh Express brake shoes catches fire, major rail accident avoided
Chandigarh Express brake shoes catches fire, major rail accident avoided

लखनऊ। कई हादसे के बाद भी रेलवे विभाग की लापरवाही बदस्तूर जारी है। राजधानी के आलमनगर स्टेशन पर देखने को मिला, जहां देर रात चंडीगड़ एक्सप्रेस के ब्रेकशू में आग लग जाने से यात्रियों हड़कम्प मच गया।

डीआरएम के खिलाफ यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि चंडीगड़ एक्सप्रेस ट्रेन देर रात लखनऊ के आलमनगर स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन से कुछ ही दूरी पर अचानक ब्रेकशू में आग लग गई।

यह देखकर यात्रियों में दहशत का मौहाल बन गया। जानकारी पर चालक व ट्रेन में मौजूद कर्मचारी आनन-फानन में पहुंचे और आग को बुझा दिया।

रेलवे की घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए यात्रियों ने रेलवे डीआरएम के खिलाफ जमकर हंगामा काटा। हो रहे बवाल की जानकारी पर आलाधिकारियों में अफरा-तफरा मच गई और फौरन दलबल के साथ आक्रोशित यात्रियां को शांत कराने पहुंचे।

कई घंटे चले हंगामे के बाद अधिकारियों के आश्वासन पर यात्री शांत हुए। रेलवे अधिकारी के मुताबिक तकनीकी खराबी के चलते यह घटना हुई है लेकिन हमारी टीम के सतर्कता से बड़े हादसे को होने से बचा लिया गया है।