Home Chhattisgarh कांग्रेस वर्किंग कमेटी से हटाए गए अजीत जोगी

कांग्रेस वर्किंग कमेटी से हटाए गए अजीत जोगी

0
कांग्रेस वर्किंग कमेटी से हटाए गए अजीत जोगी
congress removes Ajit Jogi from its Working Committee, ST cell head position
congress removes Ajit Jogi from its Working Committee, ST cell head position

नई दिल्ली। कांग्रेस ने नई पार्टी की घोषणा करने वाले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को पार्टी की कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति सेल के शीर्ष पद से हटा दिया है।

अजित जोगी ने कांग्रेस से अलग होकर सोमवार को नई पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है। साथ ही पार्टी का घोषणापत्र भी जारी कर दिया है। अजित जोगी की पत्नी रेणु जोगी कोटा छत्तीसगढ़ के क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हैं, जबकि उनके बेटे अमित जोगी मरवाही से विधायक हैं।

इससे पहले अजीत जोगी ने कहा था कि पार्टी अब नेहरू, इंदिरा, राजीव और सोनिया गांधी वाली कांग्रेस नहीं रही। संगठन में अब भैंस के आगे बीन बजाने से कोई फायदा नहीं है। आलाकमान का उनके प्रति जो रवैया है उससे जनाधार वाले नेताओं का कोई स्थान नहीं रह गया है।

जानकारों का मनाना है कि लगातार चुनावी हार और राज्यों में असन्तोष से जूझ रही कांग्रेस को अजीत जोगी के पार्टी से बाहर जाने से छत्तीसगढ़ में करारा झटका लग सकता है।

जोगी के अनुसार पिछले कुछ समय से लगातार उनकी उपेक्षा हो रही है, जिससे उनके समर्थक काफी निराश हैं और उनका उन पर नई पार्टी के गठन का भारी दबाव है।