Home Business झालरों से रोशन बाजार पर नीरस है व्यापार

झालरों से रोशन बाजार पर नीरस है व्यापार

0

diwali festive trend in surat market

सूरत. रात गहराते ही रिंगरोड स्थित कपड़ा बाजार में टैक्सटाइल मार्केट इमारतें आकर्षक रंगीन रोशनी की झालरों से गुलजार होने लगी हैं। हालांकि कपड़ा बाजार की व्यापारिक रौनक दीपावली के दिनों में फिलहाल कुछ  सुस्त है।…
दीपावली पर इस बार भी शहर की सरकारी-गैर सरकारी इमारतों के समान ही कपड़ा बाजार भी दुल्हन की तरह सजने लगा है। कपड़ा बाजार में मुख्य मार्ग के किनारे स्थित टेक्सटाइल मार्केट की इमारतों के अलावा श्री सालासर हनुमान मार्ग, मोटी बेगमवाड़ी, खैबर होटल की गली आदि में स्थित मार्केट इमारतें भी रंगीन रोशनी से झिलमिलाने लगी हैं।

फ्लायओवर ब्रिज से गुजरने वाले वाहन चालक रोशनी से जगमग करते कपड़ा बाजार को निहारने व मोबाइल में कैद करने का लालच नहीं छोड़ रहे। दीपावली की जगमग के बीच कपड़ा बाजार की व्यापारिक गतिविधियां इन दिनों सुस्त पड़ी है। कपड़ा बाजार के अधिकांश टैक्सटाइल मार्केट में व्यापारियों के पास व्यापारिक गतिविधि का अभाव है।
इससे उनके चेहरों पर मायूसी देखी जा सकती है।

व्यापारियों के मुताबिक दीपावली पहले से कपड़ा बाजार में व्यापारिक मंदी और आर्थिक तंगी के अलावा पार्टी पलायन की जारी घटनाओं से दीपावली के दिनों में कपड़ा कारोबार
सुस्त पड़ा है।
सजावट परम्परा का भाग रोशनी के पर्व दीपावली पर सजावट की परम्परा का निर्वाह कपड़ा बाजार स्थित अधिकांश टैक्सटाइल मार्केट में किया जा रहा है। हालांकि व्यापारिक
गतिविधियां इन दिनों सुस्त हैं।
ब्रजमोहन अग्रवाल, चेयरमैन, ट्रैडर्स वेलफेयर कमेटी, फोस्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here