Home Health प्लास्टिक के डब्बों में रखा व्यंजन दे सकता है आपको नुकसान

प्लास्टिक के डब्बों में रखा व्यंजन दे सकता है आपको नुकसान

0
प्लास्टिक के डब्बों में रखा व्यंजन दे सकता है आपको नुकसान
dont put food in plastic box

आजकल की लाइफस्टाइल में हर कोई शांति से जीना चाहता हैं. जिसके चलते वो अपने सारे काम भी बहुत शार्ट तरीके से करता हैं। शार्ट तरीके से कई बार हम ऐसी वस्तुओं को अपना हिस्सा बना लेते हैं तो हमारे लिए नुक्सानदायक साबित हो जाता । हम बात कर रहे घर में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के डब्बे।

शराब के फायदे तो नुक्सान भी, जानिए

हम सब जानते है कि इसका इस्तेमाल सेहत के लिए सही नहीं है। माइक्रोवेव में भूलकर भी प्लास्टिक के डब्बों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आपने देख-समझकर प्लास्टिक का डिब्बा खरीदा हो।

आप भी परेशान हो जाते हैं सोशल मीडिया अकाउंट ना चेक करने पर तो…

लेकिन उसमें भूलकर भी खाना गरम नहीं करें। सभी तरह के प्लास्टिक में खतरनाक केमिकल होते हैं, जो गर्म करने पर खाने में चले जाते हैं और खाने में कई तरह के टॉक्सिक तत्व मिल जाते हैं।

VIDEO: नरेंद्र मोदी के बारे में बोला इस औरत ने कुछ ऐसा देखिये

प्लास्टिक के डिब्बों को भूलकर भी फ्रीजर में ना रखें। फ्रीजर में प्लास्टिक के डिब्बों को तभी रखें जब उसपर ‘फ्रीजर सेफ’ लिखा हो। फ्रीजर का तापमान प्लास्टिक को बुरी तरह प्रभावित करता है।

शैम्पू और साबनु का इस्तेमाल दे सकता हैं ये जानलेवा बीमारी

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE