Home Breaking फेसबुक दोस्तों को ‘Mute’ करने के लिए आया ‘स्नूज’ फीचर

फेसबुक दोस्तों को ‘Mute’ करने के लिए आया ‘स्नूज’ फीचर

0
फेसबुक दोस्तों को ‘Mute’ करने के लिए आया ‘स्नूज’ फीचर

Facebook ने अपने न्यूज फीड में नया स्नूज फीचर जारी किया है, जो इसके दो अरब से ज्यादा यूजर्स को किसी व्यक्ति, पेज या समूह को अस्थायी रूप से 30 दिनों के लिए अनफॉलो करने का विकल्प देता है। यह फीचर यूजर्स को अपने दोस्तों, पेजों या समूहों से उन्हें बिना अपफ्रेंड, अनफॉलो या हमेशा के लिए ब्लॉक किए बिना उनसे अल्पकालीन ब्रेक दिलाएगा।

Facebook की उत्पाद प्रबंधक श्रुति मुरलीधरन ने शुक्रवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “‘स्नूज’ को चुनने के बाद आप कुछ समय के लिए उस दोस्त, पेज या समूह के न्यूज फीड नहीं देख पाएंगे।”

उन्होंने कहा, “हमने लोगों से सुना है कि वे न्यूज फीड में क्या और कब देखना चाहते हैं, यह निर्धारित करने के लिए और विकल्प चाहते हैं। ‘स्नूज’ के साथ आपको किसी को हमेशा के लिए अनफॉलो या अनफ्रें ड करने की जरूरत नहीं है, बल्कि किसी को पोस्ट से थोड़े समय के लिए निजात दिला देता है।