Home Breaking गुजरात चुनाव 2017 : पहले चरण में 68 फीसदी मतदान, 70 पार की उम्मीद

गुजरात चुनाव 2017 : पहले चरण में 68 फीसदी मतदान, 70 पार की उम्मीद

0
गुजरात चुनाव 2017 : पहले चरण में 68 फीसदी मतदान, 70 पार की उम्मीद

गांधीनगर/नई दिल्ली। गुजरात के पहले चरण के विधानसभा चुनाव में 89 सीटों पर शाम पांच बजे तक 68 फीसदी मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग ने कहा कि इस आंकड़े के 70 फीसदी पार कर जाने की संभावना है।

चुनाव उपायुक्त उमेश सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कई जगहों पर मतदान देर तक जारी रहेगा और जो लोग पांच बजे तक कतार में लगे हुए थे उन्हें वोट देने का मौका दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कई जगहों पर देर तक मतदान जारी रहने की खबरें हैं। पांच बजे तक कतार में लगे हुए लोगों को वोट देने का मौका दिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि मतदान के अंतिम आंकड़े देर शाम तक सबके सामने आएंगे।

पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर 68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है और यह आंकड़ा 71 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी समान मतदान 70.7 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

कच्छ जिले में 63 फीसदी, सुरेंद्रनगर में 75, मोरबी में 75, राजकोट में 70, जामनगर में 65, भरुच में 71, नर्मदा में 73, खेड में 73, पोरबंदर में 60, देवभूमि द्वारका में 63, गिर सोमनाथ में 70, अमरेली में 67, भावनगर में 62, सूरत में 70, नवसारी में 75, वलसाद में 70, बोटड में 60, तापी में 73, जूनागढ़ में 65, डांग में 70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

सिन्हा ने कहा कि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के ब्लूटूथ से कनेक्ट होने की शिकायतें आई थी लेकिन सभी खबरें पूर्ण रूप से झूठी पाई गईं।

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा पहली दफा हुआ है कि बड़े पैमाने पर ईवीएम के साथ वीवीपैट (वोटर-वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्राइल)का इस्तेमाल किया गया है।

https://www.sabguru.com/bjp-will-have-landslide-victory-in-gujarat-arun-jaitley/