Home Rajasthan Barmer जैसलमेर में पकड़ा शराब का अवैध कारखाना

जैसलमेर में पकड़ा शराब का अवैध कारखाना

0
जैसलमेर में पकड़ा शराब का अवैध कारखाना
police and exise team after siezing illegal factoery of liqour in jaiselmer
police and exise team after siezing illegal factoery of liqour in jaiselmer

सबगुरु न्यूज-जैसलमेर। बाडमेर शराब दुखांतिका के बाद पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को जैसलमेर के झिझनियली थाना क्षेत्र के बाइया गांव में शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री पकडी है।
पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में जैसलमेर के बाइया गांव में शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री पकडी है। यहां पर शराब बनाने के उपकरण और सामग्री बरामद हुए हैं। पचार ने बताया कि यहां पर गोल्ड ब्रांड के लेबल बरामद हुए हैं। करीब 15-16 कार्टन शराब की बोतले, लेबल और स्प्रीट बरामद हुई है।

आबकारी के अनुसार यह फैक्ट्री रामसर निवासी देवी सिंह की बताई जा रही है। दबिश की भनक लगते ही आरोपी यहां से फरार हो गए। दबिश के दौरान यहां से 700 लीटर स्प्रिट, लेबल, देशी मंदिरा के पव्वे और इम्पेक्ट की बोतलें जब्त की गई है। वहीं बाबा फांटा सिहडार के पास भी फैक्ट्री से अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया है।

यहां साबुन एवं अगरबती की आड़ में अवैध शराब बनाने का गोरखधंधा चल रहा था। इम्पेक्ट शराब से ही बाडमेर के विशाला गांव में लोगों की मौतों की बात सामने आ रही है।