Home Health Beauty And Health Tips जानिए क्यों गाय के दूध को भी फायदे के मामले में मात देता है ऊंटनी का दूध

जानिए क्यों गाय के दूध को भी फायदे के मामले में मात देता है ऊंटनी का दूध

0
जानिए क्यों गाय के दूध को भी फायदे के मामले में मात देता है ऊंटनी का दूध
Know why cow's milk is also overcome in terms of the benefits of camel milk

Know why cow’s milk is also overcome in terms of the benefits of camel milk

ऊंटनी का दूध सुनकर आपको शायद हैरत होगी।  जानिए क्यों गाय भैंस के दूध को भी फायदे के मामले में मात देता है ऊंटनी का दूध। ऊंटनी का दूध विटामिन सी और आयरन का अच्छा स्त्रोत होता है। इसमें गाय के दूध से तीन गुना ज्यादा विटामिन सी और 10 गुना आयरन होता है। इसमें पौटेशियम, मैग्नीशियम, कॉपर, मैग्नीज, सोडियम और भजक की मात्रा भी पाई जाती है। यह कुपोषण से ग्रसित बच्चों के लिए संतुलित आहार का काम करता है। साथ ही यह मंदबुद्धि बच्चों में भी सुधार लाता है।

डायबिटीज के लिए रामबाण

ऊंटनी का दूध शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है जिससे मौसमी बीमारियां शरीर में नहीं होती।  डायबिटीज के मरीजों के लिए ये रामबाण है।

घर में हैं गाय का घी, तो इस तरह करें उसका इस्तमाल, मिलेंगे कई फायदे

 

त्वाचा निखरे

ऊंटनी के दूध में अल्फा हाइड्रोक्सिल अम्ल पाया जाता है। जो कि त्वचा को निखारने का काम करता है। इसीलिए इसका इस्तेमाल सौंदर्य संबंधी सामग्री बनाने में किया जाता है।

अगर आंखो से नज़र का चश्मा हैं हटाना तो इसका सेवन करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE