Home Business जुलाई में लगातार दूसरी बार पेट्रोल – डीजल हुआ सस्ता

जुलाई में लगातार दूसरी बार पेट्रोल – डीजल हुआ सस्ता

0
जुलाई में लगातार दूसरी बार पेट्रोल – डीजल हुआ सस्ता
petrol, diesel price cut by Rs 2 per liter
petrol, diesel price cut by Rs 2 per liter

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत गिरने से तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम में क्रमश: दो-दो रुपए प्रति लीटर घटा दिए हैं। इस कटौती से जुलाई में अबतक लगातार दूसरी बार पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है। नई दरें बुधवार मध्यरात्रि से लागू हो गईं।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के अनुसार कीमत कम होने से दिल्ली में पेट्रोल का दाम 64.62 रुपए प्रति लीटर और डीजल 48.22 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली सरकार के पेट्रोल और डीजल के मूल्य वद्र्धित कर (वैट) में बुधवार को क्रमश: 2.78 रुपए और 1.83 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने से दिल्ली में पेट्रोल 67.40 रुपए और डीजल 50.05 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।

आईओसीएल की विज्ञप्ति के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमत में की गई कटौती में राज्यों के कर शामिल नहीं हैं। दुनिया के छह शक्तिशाली देशों के साथ परमाणु मुद्दे पर ईरान का समझौता होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 58 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गई है। साथ ही ईरान का उत्पादन बढऩे से वैश्विक स्तर पर आपूर्ति में मजबूती आने की उम्मीद है जिससे इसके दाम में और कमी आ सकती है।

इससे पहले 1 जुलाई को पेट्रोल की कीमत में 31 पैसे और डीजल में 71 पैसे की कटौती की गई थी। इस प्रकार एक पखवाड़े के भीतर दोनों ईंधन के दाम क्रमश: 2.31 रुपए और 2.71 रुपए तक घट चुके हैं। तेल विपणन कंपनियंँ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर के आधार पर हर पखवाड़े पेट्रोल और डीजल के दाम की समीक्षा करती हैं। नई दरों के अनुसार देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के भाव (रुपए प्रति लीटर में) इस प्रकार हैं-

पेट्रोल

महानगर——————-पुरानी दरें——————नयी दरें दिल्ली———————66.62——————–66.90 कोलकाता——————74.09——————–71.57 मुंबई———————-74.52———————71.97 चेन्नई———————69.84——————–67.29

डीजल

महानगर—————–पुरानी दरें—————-नयी दरें दिल्ली——————-50.22——————–49.72 कोलकाता—————-54.75——————–52.75 मुंबई——————–57.64——————–55.15 चेन्नई——————-53.52——————-51.08

दिल्ली सरकार ने वैट बढ़ाया, पेट्रोल, डीजल महंगा

दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल के मूल्यवद्र्धित करों (वैट) में 5 फीसदी तक बढ़ोतरी कर दी है जिससे राजधानी में बुधवार मध्यरात्रि से इनके दामों में क्रमश: 2.78 रुपए और 1.83 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई।

दिल्ली सरकार ने बुधवार रात में जारी विज्ञप्ति में बताया कि पेट्रोल पर वैट की दर 20 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दी गई है और डीजल पर यह 12.5 से बढ़ाकर 16.6 प्रतिशत कर दी गई है। वैट की दरों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी में पेट्रोल की कीमत 69.43 रुपए और डीजल की कीमत 52.07 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।

सरकार ने बजट सत्र के दौरान पेट्रोल, डीजल, तंबाकू, बीड़ी और शराब समेत 11 वस्तुओं पर वैट की दर बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने की अनुमति विधानसभा से ले ली थी।