Home Headlines पौधारोपण किया, स्कूली बच्चों ने जाना पर्यावरण का महत्व

पौधारोपण किया, स्कूली बच्चों ने जाना पर्यावरण का महत्व

0
पौधारोपण किया, स्कूली बच्चों ने जाना पर्यावरण का महत्व
plantation by primary school Ladpura in Panchayat Samiti kishanpura Kathun
plantation by primary school Ladpura in Panchayat Samiti kishanpura Kathun

कोटा। पंचायत समिति किशनपुरा कैथुन की लाडपुरा पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय की ओर से गुरुवार को सघन पौधारोपण किया गया। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित पौधारोपण के तहत ग्राम किशनपुरा के तालाब की पाल पर विभिन्न प्रजाति के पांच पौधे लगाए गए।

इससे पहले विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को पर्यावरण को शुद्ध रखने में मददगार पौधों का महत्व बताया गया।

गांव में हरियाली बनाए रखने के लिए ग्रामीणें ने भी पौधाधारोपण के समय सहयोग किया। ग्रामीण चंद्र प्रकाश नागर, बृजबिहारी नागर, ओमप्रकाशनागर, सुरेश कुमार, सुनील कुमार नागर, सूरज नागर समेत बडी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

प्रधानाध्यापक बृजवल्लभ नागर, अध्यापक इंद्रजीत सिंह, अध्यापिका बीना वैष्णव, ने भी पौधे लगाए। प्रधानाध्यापक ने आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय की कक्षा छह से आठ तक के बच्चों ने पौधारोपण में सक्रिय भूमिका निभाई।