Home India City News राहुल की जुबां फिसली, बोले मोदी नेता विपक्ष

राहुल की जुबां फिसली, बोले मोदी नेता विपक्ष

0
rahul gandhi
rahul gandhi calls modi “opposition leader”

महाड। कांग्रेस उपाघयक्ष राहुल गांधी की बुधवार को जुबान फिसल गई और वह महाराष्ट्र में अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत में पीएम नरेंद्र मोदी को विपक्ष का नेता कह बैठे। राहुल ने मोदी पर निशना साधते हुए कहा कि विपक्ष के एक नेता (मोदी) का कहना है कि पिछले 60 वर्ष में कुछ नहीं हुआ। उनकी सोच है कि केवल एक ही आदमी देश को आगे ले जा सकता है।…

गांधी ने कहा कि मोदी और अन्य विपक्षी नेता कहते हैं कि देश में पिछले 60 साल में कुछ काम नहीं हुआ यदि इन्हें लगता है कि पिछले 60 साल में कुछ काम नहीं हुआ तो यह महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, बाबा साहब अंबेडकर और वल्लभभाई पटेल की आलोचना है।

गांधी ने कहा कि मैं विपक्ष के नेता के बयान के आधार पर कह रहा हूं कि केन्द्र में सरकार बने अभी ज्यादा दिन नहीं हुए ऎसे में देश आज विकास की जिस राह पर खड़ा है उसका श्रेय किसे मिलना चाहिए।

मोदी अपनी चुनावी रैलियों में यह कहते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते रहे हैं, जिन्होंने देश पर साठ साल राज किया किया अब वे मुझसे 60 दिन के शासन का हिसाब मांग रहे हैं। क्या उन्होंने कभी 60 साल के राज का हिसाब दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here