Home Rajasthan Jaipur राजस्थान को मिला कंज्यूमर फ्रेंडली अवॉर्ड

राजस्थान को मिला कंज्यूमर फ्रेंडली अवॉर्ड

0
राजस्थान को मिला कंज्यूमर फ्रेंडली अवॉर्ड

नई दिल्ली। विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर राजस्थान को ‘कन्जूमर फ्रैंडली स्टेट’ घोषित किये जाने के क्रम में भारत सरकार के उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा बुधवार को नई दिल्ली स्थित डीआरडीओ सभागार में आयोजित मुख्य समारोह में ‘कन्जूमर फ्रेण्डली अवार्ड’ प्रदान किए गए।

इस अवसर पर केन्द्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान से राजस्थान सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक एवं अतिरिक्त खाद्य आयुक्त कैलाश चन्द मीना को कन्जूमर फ्रैंडली अवार्ड प्रदान किया।

समारोह में केन्द्रीय इलेक्ट्रोनिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं केन्द्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री सी.आर.चौधरी भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में उपभोक्ता कल्याण की दिशा में अनेक नवाचार, उठाए गए महत्वपूर्ण कदम एवं किए गए उल्लेखनीय कार्यों के परिणाम स्वरूप भारत सरकार के उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने राजस्थान सहित गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा एवं तेलंगाना को वर्ष 2016-17 के लिए ‘कंज्यूमर फ्रैंडली स्टेट’ घोषित किया है।