Home Rajasthan Ajmer रीट परीक्षा में नकल रोके जाने के होंगे पुख्ता इंतजाम : देवनानी

रीट परीक्षा में नकल रोके जाने के होंगे पुख्ता इंतजाम : देवनानी

0
रीट परीक्षा में नकल रोके जाने के होंगे पुख्ता इंतजाम : देवनानी

अजमेर। शिक्षा मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने आगामी 7 फरवरी को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ‘रीट’ की तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

रीट परीक्षा में इस बार नकल रोके जाने के लिए पुख्ता इंतजाम रहेंगें। आवश्यकतानुसार परीक्षा केन्द्रों पर जैमर, मेटल डिडेक्टर लगाए जाने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे और विडियोग्राफी की भी व्यवस्था की जाएगी।

शिक्षा संकुल स्थित सभाकक्ष में सोमवार को रीट परीक्षा के आयोजन संबंधित राज्यस्तरीय उच्चाधिकार समिति की बैठक में परीक्षा के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई।

शिक्षा मंत्री प्रो. देवनानी ने बताया कि रीट परीक्षा के दौरान इस बार सुरक्षा के कड़ी व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो महिला तथा दो पुरुष पुलिसकर्मी भी विशेष रूप से लगाए जाएंगे। प्रो. देवनानी ने बताया कि रीट परीक्षा के लिए 8 लाख 74 हजार 706 अभ्यर्थियों के आवेदन आए हैं।