Home Rajasthan Ajmer अजमेर में 6 स्थानों पर लगी सेनेट्री नैपकीन पैड वैण्डिंग मशीन

अजमेर में 6 स्थानों पर लगी सेनेट्री नैपकीन पैड वैण्डिंग मशीन

0
अजमेर में 6 स्थानों पर लगी सेनेट्री नैपकीन पैड वैण्डिंग मशीन
Sanitary napkin pad vending machine started at 6 locations in Ajmer

अजमेर। अजमेर में बालिकाआें और महिलाआें को सैनेट्री नैपकीन पैड ‘हैप्पी डेज’ उपलब्ध कराने के लिए 6 स्थानों पर वैण्डिंग मशीन लगा दी गई। यहां मात्रा 10 रूपए में महिलाआें को तीन पैड का पैकेट उपलब्ध होगा।

मशीन में एक,पांच और दस रूपए के सिक्के डालकर मात्रा एक बटन दबाने से सैनेट्री नैपकीन उपलब्ध हो जाएंगे। जिले में 70 स्थानों पर यह मशीने प्रथम चरण में लगाई जाएंगी। हाल ही में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने पूरे प्रदेश में यह योजना लागू करने की घोषणा की है।

जिला कलक्टर गौरव गोयल ने बताया कि अजमेर में  सैटेलाईट चिकित्सालय, बस स्टैण्ड, राजकीय सावित्राी कन्या महाविद्यालय, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के गल्र्स कॉमन रूम, महिला आईटीआई एवं कोटड़ा स्थित महिला छात्राावास में आज सैनेट्री नैपकीन वैण्डिंग मशीन लगा दी गई।

Sanitary napkin pad vending machine started at 6 locations in Ajmer

यहां बालिकाआें एवं महिलाआें को मात्रा 10 रुपए देकर एक बटन दबाते ही नैपकीन का पैकेट उपलब्ध होगा। जिले में 70 स्थानों पर यह वैण्डिंग मशीन स्थापित की जाएगी।

जिला कलक्टर गोयल ने बताया कि यह नैपकीन वैण्डिंग मशीने एटीएम की तरह काम करेंगी। इनमें एक, पांच एवं दस रूपए के सिक्के डालकर नैपकीन पैड खरीदा जा सकेगा।

भारत सरकार के उपक्रम एचएलएल लाईफ केयर लिमिटेड द्वारा लम्बे रिसर्च के पश्चात हैप्पी डेज के नाम से तैयार इन सैनेट्री नैपकीन को मात्रा 10 रूपए देकर खरीदा जा सकेगा।

नैपकीन के पैकेट में 3 नैपकीन पैड मिलेंगे। खास बात यह है कि बाजार में उपलब्ध महंगे उत्पादों की तुलना में हैप्पी डेज पैड बेहद सस्ते एवं प्रसिद्घ उत्पादों के समानांतर होंगे।