Home Delhi शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता रद्द करना अवैध : केजरीवाल

शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता रद्द करना अवैध : केजरीवाल

0
शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता रद्द करना अवैध : केजरीवाल
Sharad Yadav's disqualification from Rajya Sabha illegal : Arvind Kejriwal
Sharad Yadav’s disqualification from Rajya Sabha illegal : Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को जनता दल(युनाइटेड) के बागी नेता शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता रद्द किए जाने को अवैध, असंवैधानिक बताया और इस फैसले को वापस लेने की मांग की।

केजरीवाल ने ट्वीट किया कि शरद यादवजी की सदस्यता रद्द करने का फैसला पूरी तरह अवैध और असंवैधानिक है। यह राजनीतिक प्रतिशोध है। हम इसकी कड़ाई से निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि उनकी सदस्यता रद्द करने के फैसले को वापस लिया जाए।

मुख्यमंत्री ने यह ट्वीट ऐसे समय किया है, जब दो दिन पहले ही उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने शरद यादव व जद (यू) के एक अन्य बागी नेता अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने का फैसला सुनाया था।

नायडू ने अपने विस्तृत आदेश में कहा कि यादव ने राष्ट्रीय जनता दल की रैली में भाग लेकर व उसे संबोधित कर और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होकर स्वेच्छा से अपनी सदस्यता त्याग दी है।