नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में लापरवाही से गाड़ी चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कैब को जब्त कर लिया और चालक पर करीब 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
पुलिस ने शुक्रवार बताया कि एक परिवार के लोग गुरुवार को ग्रेटर नोएडा से दिल्ली के कनॉट प्लेस जा रहे थे। इसी दौरान पार्थला ब्रिज के पास कैब चालक ने पुलिस से बचने के लिए तेज रफ्तार से वाहन चलाया जिससे उसमें सवार एक परिवार के लोग डर गए। यात्रियों की मिन्नतों के बावजूद चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाता रहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए कैब चालक पर 29,250 रुपए का जुर्माना लगाया गया है और वाहन जब्त कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से कैब किसी दूसरी गाड़ी से टकरा गई। पीड़ित ने पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, हालांकि पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। पुलिस ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की।