डीग। राजस्थान में डीग जिले में खोह थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया।
पुलिस सू्त्रों ने बताया कि जिला विशेष दल (डीएसटी) और पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कुख्यात बदमाश जाहिद की तलाश में हयातपुर गांव और जटेरी के बीच पहाड़ों में मोनी बाबा आश्रम के पास सुबह दबिश दी। इस दौरान पुलिस को देखकर जाहिर ने पुलिस दल पर गोली चला दी। जवाबी गोलीबारी में जाहिद दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश को डीग के राजकीय अस्पताल से भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल के भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बदमाश जाहिद उर्फ बूल्टी खोह थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी मेवात का निवासी है। जाहिद पर कई मामले दर्ज हैं। उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घाेषित है।



