नूंह हिंसा : गुरुग्राम में अब 116 आरोपी अरेस्ट, 26 एफआईआर दर्ज

गुरुग्राम। हरियाणा के नूंह जिले में गत 31 जुलाई को हिंदू संगठनों विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की बृज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा और आगजनी की घटनाओं की आंच गुरुग्राम तक पहुंचने के सिलसिले में अब तक 26 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं तथा 116 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने आज बताया कि हिंसा के दौरान गुरुग्राम जिले में 60 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने तथा शांति बहाल करने के दृष्टिगत गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने स्वयं भी लोगों से शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

यादव के अनुसार स्थिति सामान्य और फिलहाल नियंत्रण में है तथा पुलिस बल की 14 कम्पनियां संवेदनशील इलाकों में तैनात की गई हैं तथा फ्लैग मार्च किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अनुराेध किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने क्षेत्रवार 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा छह स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

उल्लेखनीय है कि नूंह की हिंसक घटनाओं के विरोध में गुरुग्राम के बादशाहपुर, सेक्टऱ-70 समेत अन्य इलाकों में भी हिंसा भड़क उठी थी जिसमें मस्जिदों और झुग्गियों को आग लगा दी गई थी। जिला प्रशासन ने पेट्रोल और डीज़ल की खुली बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। गुरुग्राम से सटे राजधानी दिल्ली में भी पुलिस अलर्ट पर है। नूंह में हिंसा की घटनाओं में दो होमगार्ड जवानों समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है।