ओडिशा की एमबीबीएस छात्रा से गैंगरेप, 4 आरोपी अरेस्ट, एक फरार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस ने ओडिशा की एमबीबीएस छात्रा से हुए कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में चौथे संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस मामले में दुर्गापुर-आसनसोल पुलिस तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन लोगों को अदालत 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज चुकी है। इनकी पहचान अपू बाउरी, शेख फिरदौस और शेख रियाजुद्दीन के रूप में हुई है, जबकि चौथे संदिग्ध का नाम एस के नसीरुद्दीन बताया गया है। वह पेशे से मजदूर है।

गौरतलब है कि पीड़िता शुक्रवार रात लगभग साढ़े आठ बजे अपने एक दोस्त के साथ कॉलेज परिसर के बाहर खाना खाने गयी थी, तभी उसके साथ यह वारदात की गई। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी चार संदिग्ध पड़ोसी बिजरा गांव के निवासी हैं। पुलिस पांचवे आरोपी की भी तलाश कर रही हैं, क्योंकि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसे तीन लोगों ने अगवा किया था और बाद में दो अन्य लोग उनके साथ शामिल हो गए।

उसने आरोप लगाया कि उनमें से एक ने उसके साथ बलात्कार किया और एक अन्य व्यक्ति ने उसका मोबाइल फ़ोन छीन लिया और उसे धमकी दी कि वह किसी को न बताए, वरना वे उसकी हत्या कर देंगे। पुलिस ने बताया कि मोबाइल फ़ोन छीनने वाले व्यक्ति ने उससे कहा था कि अगर वह 3,000 रुपए दे दे, तो वे उसे फ़ोन वापस कर देंगे। जलेश्वर निवासी पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसका सहपाठी भी पूछताछ के लिए हिरासत में है।